DESH KI AAWAJ

देरांठू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कल लगेगा निशुल्क आंखो की जांच का शिविर

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

देरांठू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कल लगेगा निशुल्क आंखो की जांच का शिविर

अजमेर जिले के देरांठू ग्राम पंचायत स्थित आई टी सेन्टर पर कल सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आंखों की जांच का शिविर लगाया जायेगा ।
ग्रामवासी जो शहर जाकर अपनी आंखों की जांच करवाने में असमर्थ है । उन सभी के लिए यह सुविधा पंचायत मुख्यालय पर कल मिल रही है । जिसमे आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी व जरूरत होने पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ पर नज़र के चश्मे बनवा कर दिये जायेंगे । यह शिविर
नटराज ऑप्टिकल, स्टेशन रोड, अजमेर द्वारा लगाया जा रहा है ।

admin
Author: admin