DESH KI AAWAJ

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राजकीय संग्रहालय एवं गढ़ परिसर में पर्यटकों का पारम्परिक स्वागत एवं लोक कलाकारों द्वारा बिन्दोरी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् गागरोन जल दुर्ग पर पर्यटकों का पारम्परिक स्वागत किया गया एवं इस वर्ष की थीम “टूरिज्म फोर इन्क्लूजीव ग्रोथ” पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें झालावाड़ में पर्यटन गाइड्स की नियुक्ति, जिले की बावड़ियों के संरक्षण, क्षेत्र पर्याप्त प्रचार-प्रसार, जिले में नवीन पर्यटन स्थलों के चिन्हीकरण करने सहित जिले के पर्यटन पर विस्तृत परिचचा की गई। परिचर्चा में पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी, संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल, इन्टेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा, पर्यटन विशेषज्ञ मधुसूदन आचार्य, होटल ऐसोसिएशन के संरक्षक भारत जैन, साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा, दिलीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।
गागरोन किले पर बजरंग एण्ड पार्टी, ग्राम रिछवा के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर नासिक, महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा जिम्नास्टिक मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया। बालों से 2 साईकिलों को बांधकर घुमाना, हाथ से पत्थर तोड़ना, आँखों की पलकों से कुर्सी उठाना, दांतों से भारी पत्थर उठाकर फैंकना, बालों से बोलेरो जीप खींचना आदि हैरत अंगेज प्रदर्शन कर कलाकारों ने दर्शकों को अचम्भित कर दिया। इसके पश्चात् द्वारकाधीश मंदिर झालरापाटन में लोक नृत्यों की नुक्कड़ प्रस्तुतियां दी गई।

admin
Author: admin