DESH KI AAWAJ

रुपनगढ मे 127 को निशुल्क दिये श्रवण यन्त्र

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/ अजमेर

रुपनगढ मे 127 को निशुल्क दिये श्रवण यन्त्र

ईएनटी शिविर मे 215 लोगों ने उठाया चिकित्सा लाभ

भगवान महावीर विकंलाग सहायता समिति जयपुर द्वारा रुपनगढ के गुर्जर छात्रावास मे ईएनटी शिविर का आयोजन किया गया । जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र सिह नोसल के सानिध्य मे आयोजित ईएनटी शिविर मे 215 लोगो की जांच की गई । वही 127 पात्र जनो को श्रवण यन्त्र निशुल्क वितरित किए । शिविर मे 7 जनो का पंजीकरण किया गया , जिनको मगंलवार को मशीन दी जायेगी । शिविर का विधिवत शुभारम्भ प्रधान रामचन्द्र थाकण , सरपंच संघ अध्यक्ष शिवराज डोडवाडिया , मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश मोदानी , गुर्जर समाज चम्मालिसा अध्यक्ष श्रवण गुर्जर , रुपनगढ सरपंच इकबाल छीपा , सिणोदिया सरपंच मस्तराम पादडा , कोटडी सरपंच प्रतिनिधि भवंर बिजारणियां व नंदाराम बावला , भदूण के अनिल खुरडिया , युवा मोर्चा अध्यक्ष रणजीत सामरिया , अल्पसंख्यक मोर्चा के अनिल कुशमीवाल , पूर्व सरपंच भगवान दास लखन , प्रताप भीचर , कुलदीप सिंह राठौड़ , भानुप्रताप सिह राठौड़ ने किया । शिविर मे प्रार्षद कमल किशोर जागिड , किशन कुमावत , सुनील श्रीवास्तव , कालुराम मारवाल , समरथ जोधा , भगवान महावीर विकंलाग सेवा समिति के सयुक्त सचिव सुरेश मेहरा , सचिव करणसिंह , बनवारी जोशी , कमल मोयल , सन्दीप व इस्लाम आदि ने सेवाएं प्रदान की ।

admin
Author: admin