DESH KI AAWAJ

वैष्णव समाज के गौरव बने मायावी वैष्णव को RAS अधिकारी बनने पर वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। केकड़ी नगर के लिए गर्व और हर्ष का विषय बने वैष्णव समाज के होनहार युवा मायावी वैष्णव ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) परीक्षा में राज्य स्तरीय 80वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे वैष्णव समाज एवं अजमेर जिले का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर श्री वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने उनके केकड़ी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर भव्य स्वागत सम्मान किया।
संस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ताजपुरा, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, सचिव रामधन वैष्णव शेषपुरा, संगठन मंत्री परमेश्वर वैष्णव अरणीया, पूर्व अध्यक्ष मेजर सत्यनारायण वैष्णव कोहड़ा एवं मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव उपस्थित रहे।
इस दौरान समाजजनों ने मायावी वैष्णव का साफा बंधन एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर उनके माता-पिता का भी समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ने कहा कि “मायावी वैष्णव ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी सपना असंभव नहीं। उनकी सफलता से न केवल केकड़ी, बल्कि सम्पूर्ण वैष्णव समाज गौरवान्वित हुआ है।” मायावी वैष्णव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और निरंतर परिश्रम को देते हुए कहा कि “इस सफलता के पीछे वर्षों की कठोर मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास और धैर्य का योगदान है। अध्ययन के दौरान अनेक चुनौतियाँ आईं, लेकिन समर्पण और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।” इस अवसर पर वैष्णव समाज छात्रावास के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने कहा कि मायावी वैष्णव की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने साबित किया है कि लगन, अनुशासन और निष्ठा के साथ सफलता अवश्य मिलती है।
इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने मायावी वैष्णव एवं उनके पिता महावीर वैष्णव सहित संपूर्ण परिवार को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दीं ।

admin
Author: admin