प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिसद में प्री से प्री पैटरी केम्प का आयोजन 13 सितम्बर तक
पाली न्यूज जयंतीलाल जोशी
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिसद में प्री से प्री पैटरी केम्प का आयोजन 13 सितम्बर तक
नगर परिषद्, पाली द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन
शहरों के संग अभियान
किया जाना प्रस्तावित है। अतः नगर परिषद् पाली द्वारा 02 अक्टूबर 2021 को अधिकतम संख्या में पट्टे दिये जाने का लक्ष्य रखा है। इसलिय 06 सितम्बर से दिनांक 13 सितम्बर 2021 तक नगर परिषद् कार्यालय के सामने उद्यान में कृषि भूमि पर बसी हुई कालोनियों में कृषि भूमि नियमन के पट्टे, कच्ची बस्ती के पट्टे, पुरानी आबादी के स्थित मकान / भूखण्ड इत्यादि के लिये जिनके आज तक पट्टे नहीं बन पाये उनके धारा 69 ए अंतर्गत पट्टे दिये जाने हेतु एवं नामान्तरण (हस्तानान्तरण ) उपविभाजन / एकीकरण / भवन निर्माण स्वीकृति इत्यादि के लिये (प्री से प्री पैटरी) कैम्प आयोजित है, कार्यालय नगर परिषद पाली में आयोजित कैम्प में उपस्थित होंने एवं पट्टे संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त कर मौके पर ही जमा करा रहे ताकि दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को अधिकतम संख्या में पट्टे मिल जायेगे