झड़वासा विद्यालय में हुआ शिक्षक और प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
झड़वासा विद्यालय में हुआ शिक्षक और प्रतिभावन विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम
अजमेर जिले के झड़वासा विद्यालय में आज हर्षोल्लास से शिक्षक और प्रतिभावन विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कौशल्या यादव की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की पूजा के साथ शिक्षक और प्रतिभावन विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम हुआ ।
जिसमे जल्द ही सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक कविता चारण और कनिष्ठ लिपिक फरीद ने विद्यालय के सभी शिक्षकों का श्रीफल के उपहार से सम्मान किया । साथ ही कुछ छात्राओं ने शिक्षकों को कार्ड बांटे और कक्षा ग्याहरवी के प्रतिभावन छात्र रामधन मेघवंशी, डॉक्टर धोधावत, राहुल बडोंलिया, देवेंद्र मेघवंशी छात्राएं खुशी जांगिड़, तनिक्षा जांगिड़, नैयना मोटिस और अंकिता मेघवंशी का भी सम्मान किया।
इस मौके नवाआगुंतक शिक्षक प्रेमचन्द और बरखा का भी अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने बताया कि शिक्षक समाज की धुरी होती है । जिस पर पूरी दुनिया गौरव महसूस करती है । हमें भी सबकी आकांक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए । कार्यक्रम संचालन पुजा ने किया।