रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त किया संग्रहित
रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त किया संग्रहित
-नियामत जमाला-
भादरा, 7 सितंबर /: गांव ढीलकी जाटान में गांव के सामाजिक युवा कार्यकर्ता सुनील योगी ने अपना जन्मदिन मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया। इसमें विवेकानंद वर्ल्ड सैंटर भादरा की टीम के सुरेंद्र डाबडा़ एव अमित शर्मा की देखरेख में 54 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों व युवाओं को रक्तदान के लिए यह कहते हुए प्रेरित भी किया गया कि हमें जीवन में रक्तदान करना चाहिए और जब भी मौका मिले रक्त दान करना चाहिए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष हनुमान शर्मा, सचिव बलवंत नाई, एसएफआई तहसील महासचिव मदन बैरड़, वीरेंद्र नाई, संजय बैरड़, विजय बुडानिया, महेंद्र, रमेश थोरी, अनिल नैण, मंगेज, सोनू , लिलाधर शर्मा, विशुपाल, कृष्ण बाना व अन्य ग्रामीण व युवा मौजूद थे।
फोटो- रक्तदान शिविर का दृश्य