चिमनी के गढे में नहाने के क्रम में दो युवक की डूबने से हुई मौत।
चिमनी के गढे में नहाने के क्रम में दो युवक की डूबने से हुई मौत।
घटनास्थल तेयाय ओपी अंतर्गत चिमनी के गड्ढे में घटी।
मृतक दोनों युवक का घर गौरा पंचायत दो मुसहरी गांव बताया जाता है।
संबंधित थाना पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेज दिया।
परिजन सहित गांव के लोगों में कोहराम मचा हुआ है,।
बरौनी-बेगूसराय- तेघङा थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत दो मुसहरी गांव के निवासी बुद्धू राय के 16वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और रंजीत राय के पुत्र लगभग 10 वर्षीय प्रिंस कुमार दोनों चौर स्थित तेयाय ओपी क्षेत्र में एक चिमनी के गड्ढे में नहाने के क्रम में डूब गया। जिस कारण दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजन सहित ग्रामवासी घटनास्थल की ओर दौर पङे। घटना की सूचना पाकर संबंधित दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया।
इस संबंध में गौरा दो पंचायत के मुखिया शंभू पासवान ने बताया की विक्की कुमार छह भाई- बहन में अकेला ही भाई था ,जो डूब कर मर गया। जिसको लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जबकि प्रिंस कुमार तीन भाई बहन में अकेला भाई था। जिनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दोनों मृतक युवक मजदूर वर्ग से आते हैं। जो परिजन सहित मृतक युवक भी मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। जिनके मृत्यु उपरांत बूढ़े माता-पिता का लाठी खो गया। घटना सुबह के 8:00 और 9:00 के बीच की बताई जाती है,।