भादरा में मूसलाधार बरसात से कई जगहों बने बाढ जैसे हालात
भादरा में मूसलाधार बरसात से कई जगहों बने बाढ जैसे हालात
-नियामत जमाला-
भादरा, 3 सितंबर : भादरा क्षेत्र में शुक्रवार की अल सुबह कस्बे सहित क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात से मौसम में बदलाव आकर लोगों को गर्मी से राहत अवश्य मिली है किन्तु बरसात ने कस्बे सहित कई जगहों घंटों तक बाढ जैसे हालत भी बना दिए हैं। सुबह सवेरे लगातार काफी समय हुई मूसलाधार बरसात से भादरा कस्बे में सड़कों ,गलियों व रास्तों पर बरसाती पानी ठहरा है तो कई भवनों में भी बरसाती पानी ठहर कर असुविधा का कारण बना है। भादरा के राजकीय अस्पताल में भी मुख्य जांच कक्ष व रोगियों के वार्ड में बरसाती पानी भरा हैं। जिससे आने जाने वाले रोगियों के साथ साथ अस्पताल स्टाफ को भी परेशानी हुई है। भादरा बाजार में भी कई दुकानों व दुकानों के कई भूमिगत गोदामों में पानी घुसा है। कस्बे की कई मुख्य सड़कें झील बनी है तो भीतरी सहित कई बाहरी मोहल्लों व वार्डों में भी बरसाती पानी ने घंटों ठहर कर आम जन जीवन को प्रभावित किया हैं। निचली बस्तियों व वार्डों में भी बरसाती पानी ने लोगों को हैरान व परेशान किया है। कस्बे में नगर पालिका के आपदा प्रबंध व बरसाती पानी के निकासी प्रबंधन एक बार फिर दिखावा ही साबित हुए है।जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त व प्रभावित हुआ है। लोगों में नगर पालिका के प्रति रोष भी देखने को मिला है। कई गांवों में भी सार्वजनिक चौक,सड़कों,गलियों व रास्तों पर पानी ही पानी हो गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में बारानी क्षेत्र में जहाँ बरसात से लाभ होने की संभावना है व किसान खुश है वहीं नहरी क्षेत्र में नरमे व अगेती मूंग की फसल में नुकसान होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।