DESH KI AAWAJ

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता कर दिया ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता कर दिया ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 03 सितंबर
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा भादरा का एक शिष्टमंडल उपशाखा अध्यक्ष शिशपाल आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहाँ सी.बी.ई.ओ.ओमपाल सिंह से मिला व उनके साथ शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श कर इनके समाधान की मांग की हैं।
उपशाखा मंत्री रामकुमार महिया ने बताया कि वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें पी.डी. मद का जुलाई व अगस्त का वेतन समय पर भुगतान करने, रा.प्रा.वि. नंबर 3 से पोषाहार वितरण व्यवस्था बदलने, कार्यालय में कार्य विभाजन करने,डी-मर्ज स्कूलों में एस.एफ.जी. राशि व नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने, कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को हटाने,परीविक्षाकाल पूर्ण करने वाले शिक्षकों का एरियर भुगतान करने आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। महिया ने बताया कि सी.बी.ई.ओ. ने एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। शिक्षकों के
शिष्टमंडल में जोगेंद्र मोठसरा, सतपाल बेनीवाल, महेंद्र सरावग, धर्मपाल देवना, रणजीत सिंह दुहारिया, उम्मेदसिंह डूडी, रोहित कुमार व अजय बेनीवाल आदि शिक्षक शामिल थे। उपशाखा प्रतिनिधिमंडल ने आज ही उपखंड अधिकारी शकुन्तला पचार से भी वार्ता कर कोविड टीकाकरण केन्द्र विद्यालयों से हटाने,कोविड टीकाकरण में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने, टीकाकरण रविवार व अन्य अवकाश के अलावा किए जाने की मांग की तथा अवकाश के दिन टीकाकरण कार्य करवाने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

admin
Author: admin