बामणियाँ बालाजी धाम कमेटी द्वारा इस बार कोराना के कारण मेला नही भराने का लिया निर्णय
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर
बामणियाँ बालाजी धाम कमेटी द्वारा इस बार कोराना के कारण मेला नही भराने का लिया निर्णय
अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बामणियाँ बालाजी धाम मन्दिर पर 8 सितम्बर को भरने वाले वार्षिक मेले को कोराना के कारण आयोजित करने वाली मन्दिर समिति की बैठक मे स्थगित कर दिया । मेले के दौरान सिर्फ लाँकडाऊन की पालना करते हुए भक्त गण बालाजी के दर्शन कर प्रस्थान करेंगे । मन्दिर मे भीड इकट्ठी नही करेंगे । मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर मे सैनैटाईजर की व्यवस्था की जायेगी । भक्त गण दर्शन के समय मास्क लगाकर आयेंगे ।