टुडे पर्यावरण संरक्षण के योगदान में “सीड्स पेन” का हुआ विमोचन
टुडे_पर्यावरण संरक्षण के योगदान में “सीड्स पेन” का हुआ विमोचन
@मोकलसर – मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक गणित कुमार जितेन्द्र “जीत” ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए की गई अनोखी पहल “सीड्स पेन” का विमोचन शुक्रवार को सिवाना में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम श्रीं हनुमाना राम चौधरी द्बारा किया गया l तथा अनोखी पहल की प्रशंसा करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के योगदान में विद्यार्थियों के लिए सीड्स पेन की बहुत उपयोगी रहेगी l ज्ञात हो कि शिक्षक कुमार जितेन्द्र की अनोखी पहल से पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल पेन काग़ज़ से निर्मित हैं तथा इसमे औषधीय पौधों के बीज डाले गए हैं l पेन का उपयोग होने के बाद बाहर फेंकने की बजाय घर में मिट्टी या गमले में डालकर नियमित देखभाल से एक औषधि पौधा तैयार होगा l जो घर के वातावरण के लिए बेह्तरीन साबित होगा l यह सीड्स पेन संकल्प :- सर्वे भवन्तु सुखिनः समूह से द्बारा निर्मित हैं l विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय श्रीं मदन लाल प्रजापत, बालिका विद्यालय के व्याख्याता श्री फरसा राम मेघवाल, लिपिक श्रीं शंकर लाल कटारिया सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे l