आज 353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरित होंगे
दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह आज
353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरित होंगे
पात्र नागरिकों की सूची जिला की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद
पहले जारी रसीद व आधार कार्ड से मिलेगा टोकन
उपायुक्त अजय कुमार होंगे मुख्य अतिथि
उपायुक्त आयकर विभाग रोहतक लवलीन कौर (आईआरएस) होंगी विशिष्टï अतिथि
रिपोर्टर- पिस्ता शर्मा
नारनौल,। जिला रेडक्रास समिति की ओर से 22 सितंबर को सभागार में होने वाले दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह के लिए सभी प्रकार की तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। इस कैंप में पहले से ही चिंहित किए गए 353 दिव्यांग नागरिकों को 420 सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरित किए जाएंगे। नगराधीश अमित कुमार ने सभागार में चल रही तैयारियों का आज जायजा लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे तथा उपायुक्त आयकर विभाग रोहतक लवलीन कौर (आईआरएस) विशिष्टï अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।
जिला रेडक्रास सचिव बलवान सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अरावली पावर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांगजन को बैटरी चालित तिपहिया साईकिल व सहायक उपकरण लेने के लिए ठीक आठ बजे सभागार में पहुंचना होगा। सबसे पहले उसे बाहर बनाए गए पंजीकरण काउंटर पर एलिम्को द्वारा पूर्व में दी गई रसीद व अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। ये कागजात दिखाने के बाद उसे रेडक्रास के कर्मचारियों द्वारा एक टोकन जारी किया जाएगा। यह टोकन लेकर उसे सभागार में एक निश्चित स्थान पर बिठाकर उससे संबंधित सामान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियोंं को ये सामान दिया जाना है उसकी सूची महेंद्रगढ़ डॉट जीओवी डॉट इन पर डाल दी गई है। जिला महेंद्रगढ़ की इस वेबसाइट को खोलकर कोई भी नागरिक यह सूची देख सकता है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के नए सहायक उपकरण के माप तौल के पंजीकरण के लिए भी सभागार भवन के गेट के पास डेस्क लगाई गई है। दिव्यांगजन यहां पर अपनी 2 फोटो, 1 आईडी व दिव्यांग प्रमाण-पत्र की कॉपी तथा सरपंच, नंबरदार, नगर पार्षद या अन्य जन प्रतिनिधि द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र देकर पंजीकरण करवा सकते हैं। भविष्य में लगने वाले कैंप में उन्हें सामान वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नगराधीश अमित कुमार भी विशिष्टï अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरावली पावर प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असित दत्ता होंगे। अरावली पावर प्रोजेक्ट के एजीएम एचआर प्रभात राम व एलिमको से एसके रथ मौजूद रहेंगे।