DESH KI AAWAJ

राजस्थान का यह युवक देता था पाकिस्तान को भारतीय सेना की जानकारी

राजस्थान इंटेलिजेंस और जयपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने आज झुंझुनू से एक युवक को गिरफ्तार किया जो की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सेना की गोपनीय जानकारी पहुंचा रहा था युवक को चिड़ावा के समीप नारायण कस्बे से गिरफ्तार किया गया है सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी गिरफ्तार युवक संदीप नरहड़ क्षेत्र में आर्मी कैंप के बाहर इंडेन गैस एजेंसी चलाता है गैस सप्लाई के चलते युवक का कैंपस में आना जाना था इसी दौरान संदीप सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक महिला अर्जेंट के संपर्क में आया छोटी मोटी सूचनाएं महिला अर्जेंट को देने लगा हो सकता है लाखों रुपए लिए हो संदीप ने संदिग्ध जासूस संदीप को 12 सितंबर दो तीन रोज पहले दोपहर में झुंझुनू के कस्बे से गिरफ्तार कर जयपुर पूछताछ के लिए ले जाया गया इसके बाद आज गुरुवार को पूरे मामले की का खुलासा किया गया

admin
Author: admin