DESH KI AAWAJ

एहसान बिजनौर व कामिल भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

एहसान बिजनौर व कामिल भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

—मयंक पन्त प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष बने।

प्रयागराज। सामाजिक संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाजी एहसान को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जबकि मोहम्मद कामिल शेख को राजस्थान के भीलवाड़ा जिला का जिलाध्यक्ष जबकि मयंक पन्त को यूपी के प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
जानकारी के अनुसार संगठन के संस्थापक/प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि सामाजिक सेवा कार्य हेतु संगठन के विस्तार हेतु हाजी एहसान को बिजनौर व मोहम्मद कामिल शेख को नागौर का जिलाध्यक्ष जबकि मयंक पन्त को प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि मनोनीत यह तीनों समाजसेवी लम्बे समय से संगठन से जुड़कर सामाजिक सेवा कार्य में अपना योगदान दे रहे थे।

admin
Author: admin