DESH KI AAWAJ

दिव्यांग भंवरलाल की अनोखी पहल,चारो तरफ हो रही है तारीफ

प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए लगाने होंगे पेड़ दिव्यांग भंवर लाल

पौधरोपण के लिए चलाए जा रहे महा अभियान के तहत दिव्यांग भंवर लाल प्रजापत निवासी मेलुसर बिकान तहसील सरदारशहर जिला चुरू ने अपने आवास स्थल पर औषधीय पौधे लगाए जिसमें तुलसी का पेड़ गिलोय का पेड़ एवं अश्वगंधा के पौधे लगाए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग भंवर लाल प्रजापत पौधे लगाए

इसके अलावा वैशाखी पीपल पूर्णिमा के पावन पर्व पर लॉक डाउन मैं मेलुसर की गौशाला में मेरे द्वारा 1100 रुपए का पशु आहार दलिया गायों को खिलाया गया तथा उसी दिन हमारे गांव में पीपल के पेड़ों में मेरे द्वारा ही एक पानी का टैंकर डलवाया गया तथा इस भयंकर गर्मी में पानी की एक-एक बूंद का बड़ा महत्व होता है बेजुबान पक्षियों के पानी पीने के लिए पेड़ों पर 5 पानी के परिंडे भी मेरे द्वारा लगवाए गए मैं पिछले काफी वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्रों में तथा गौ रक्षा हेतु मेरे गांव में हमेशा तत्पर रहता हूं।

admin
Author: admin