समान समारोह में विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया सम्मान
समान समारोह में विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया सम्मान
-नियामत जमाला-
भादरा, 19 सितम्बर / स्थानीय
राजस्थान पैंशनर समाज इकाई, युवा मित्र शक्ति संस्थान एवं सर्व समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजस्थान मॉडर्न सेकंडरी स्कूल परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रकाश राणा प्रधानाध्यॎपक ने की, जबकि पैंशनर समाज उपशाखा के अध्यक्ष लीलू राम तैनाण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि काशीराम हेरणवाल, लिखमाराम कामड़, रामप्रताप घोड़ेला, कृष्ण चंद्र कलकल, औम सोनी, लाल मोहम्मद जन, श्यामसुंदर बंसल, हरिकृष्ण शर्मा, फूलाराम राजेरा, प्रकाश चंद गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, कासिम अली पूर्व पार्षद, राजेन्द्र प्रसाद व बृजलाल राजेरा थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाली प्रतिभाओं में स्नेहा व शौहिन को विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर ,अर्जुन शर्मा को विशेष बैंकिंग कार्य , विकास जाखड़ को राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर , हरिप्रकाश शर्मा को समाज सेवा व असहायों की सेवा के लिए, दलीप बलौदा को शिक्षा, समाज सेवा,पर्यावरण संरक्षण हेतु एवं हेमराज कारगवाल को खेलों में उल्लेखनीय योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजक समितियों के संयुक्त प्रवक्ता दलीप बलौदा ने समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीवन में श्रेष्ठ कार्य, प्रगतिशील सोच,कठिन परिश्रम व सदैव विद्यार्थी बनकर रहने पर बल दिया। वक्ताओं ने उपस्थित जनों से ईमानदारी के साथ शिक्षा प्राप्त कर आगे बढने पर बल दिया। पैंशनर समाज के प्रवक्ता फूलाराम राजेरा ने कहा कि शिक्षा से ही सर्व समाज व राष्ट का विकास होगा। समारोह में सर्व समाज समिति व युवा मित्र शक्ति के सदस्यों ने भी सहयोग किया। आयोजक मंडल के सदस्य प्रकाश राणा व सुरेंद्र कारगवाल ने सभी अतिथियों को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन सयुंक्त प्रवक्ता दिलीप सिंह बलौदा ने किया। कार्यक्रम में राकेश धर्ट, मैनपाल नलवा, लालचंद हरीश, गजराज,जाकिर हुसैन व योगेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।