एक्सीडेंट में बुरी तरह से टूटी पैर की हड्डी का इलिज़ारोव तकनीक से किया इलाज
एक्सीडेंट में बुरी तरह से टूटी पैर की हड्डी का इलिज़ारोव तकनीक से किया इलाज
-नियामत जमाला-
भादरा,16 जनवरी/भादरा क्षेत्र के एक मरीज़ के पैर की हड्डी एक्सीडेंट में इतनी बुरी तरह से टूट गई कि टूटी हुई हड्डी चमड़ी चीरकर बाहर दिखने लगी व हड्डी के तीन से चार टुकड़े हो गये।। इस मरीज़ को बेनीवाल हॉस्पिटल भादरा लाए जाने पर वहां डॉ.नरेंद्र राजपाल बेनीवाल ने टूटी हड्डी का ऑपरशन इलिज़ारोव तकनीक से किया। डॉ.नरेंद्र राजपाल बेनीवाल ने बताया कि
हड्डी के बाहर आने व अत्यधिक टुकड़े हो जाने की वजह से हड्डी का ऑपरेशन रॉड या प्लेट डाल कर सामान्य तकनीक से करना मुमकिन नहीं था व हड्डी में संक्रमण फेलने का ख़तरा भी रहता है,
इसलिए उन्होंने इलिज़ारोव तकनीक (रशियन पद्धति) जो , एक जटिल ऑपरेशन है, उसके द्वारा इलाज किया। उनके अनुसार इस प्रकार का भादरा का पहला ऑपरेशन है। विदित रहे कि
डॉ.नरेन्द्र राजपाल बेनीवाल इलिज़ारोव के भादरा में 4 से 5 ऑपरेशन कर चुके है।
इलिज़ारोव पद्धति का उपयोग
जटिल चोट, टेढ़े अंग सीधे करने,
पुरानी गली हुई हड्डी के इलाज में
व पैर की लंबाई बढ़ाने में किया जाता हैं।
फोटो- पैर की टूटी हड्डी का इलिज़ारोव तकनीक से इलाज करते डॉ.नरेंद्र राजपाल बेनीवाल व उनकी टीम