निस्वार्थ संस्थान भादरा ने बेसहारा व जरूरतमंद दो कन्याओं की शादी में किया सहयोग
निस्वार्थ संस्थान भादरा ने बेसहारा व जरूरतमंद दो कन्याओं की शादी में किया सहयोग
-नियामत जमाला-
भादरा,15 जनवरी /भादरा की सामाजिक संस्था, नि:स्वार्थ संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती मीना गर्ग के नेतृत्व में प्यारी बहना मूर्तिकोर महिला अनाथ आश्रम नोहर की दो कन्याओं की रविवार सायं हुई शादी में भात स्वरूप मायरा में दो कूलर,दो मिक्सर,दो चांदी की पायल, कपड़े आदि सामान व नकदी देकर मायरा भरकर सामाजिक सरोकार की दिशा में एक अनुकरणीय पहल कर समाज को बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश देते हुए दोनों कन्याओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान निस्वार्थ संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती मीना गर्ग,नीलम बंसल,नीलम गर्ग,रीना गोयल,तरुण गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।
फोटो- शादी में सहयोग करते निस्वार्थ संस्थान पदाधिकारी आदि