DESH KI AAWAJ

शिवालय मे गूंजे बम- बम भोले के जयकारे

शिव मन्दिरो मे हुई सहस्त्र जलधारा

शिवालय मे गूंजे बम- बम भोले के जयकारे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पवित्र सावन माह के गुरुवार को नसीराबाद क्षेत्र के शिव मन्दिरो मे भगवान भोलेनाथ के सहस्र जलधारा के आयोजन हुए । नसीराबाद के धोबी मोहल्ला स्थित श्री नागेशवर महादेव मन्दिर मे रामचन्दानी परिवार द्वारा सहस्त्रधारा जलाभिषेक का आयोजन किया गया । जिस मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धर्म लाभ अर्जित किया ।
कार्यक्रम के दौरान पंडितो ने विधि विधान से शिव महिमा स्त्रोत के पाठ एवं मंत्र उच्चारण करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करवाया। जलाभिषेक के बाद शाम को भगवान शिव का भव्य श्रंगार कर महाआरती की गई । इस अवसर पर नरेश रामचन्दनी (नारू ) , विजय रामचन्दनी, किशोर कुमार रामचन्दनी, हितेश रामचन्दनी, प्रशांत रामचन्दनी, हमाशु, भावेश,पवन हरपलानी, ठाकुर जेसवानी, बाबू मयानी सहित अन्य शिव भक्त गण उपस्थित थे।

admin
Author: admin