संयोगिता महिला शाखा मण्डल ने प्रदोष व्रत कर गायों की सेवा कर खिलाया चारा
संयोगिता महिला शाखा मण्डल ने प्रदोष व्रत कर गायों की सेवा कर खिलाया चारा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । संयोगिता महिला शाखा मण्डल अजमेर शहर के द्वारा गुरुवार को बारस व प्रदोष व्रत का खास दिन होने के साथ ही मण्डल की महिला सदस्य के जेठ जी की पूण्य तिथि होने पर प्रेमा लवल कौर बजाज की तरफ से गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा कर रिचका व गुड़ खिलाया गया । इस गौ माता की सेवा करने मे मण्डल परिवार की सदस्य निर्मला सोनी , मधु शर्मा , दीपिका शर्मा रामसर , किरण दाधीच ,
जय श्री शर्मा सहित संयोगिता महिला मण्डल परिवार की अन्य सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।
