DESH KI AAWAJ

बामणिया बालाजी मे भजन संध्या आज

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

बामणिया बालाजी मे भजन संध्या आज

अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बामणियाँ बालाजी धाम पर आज मगंलवार को वार्षिक मेले के उपलक्ष्य मे रात्रि मे कोराना लाँकडाऊन की पालना के साथ भजन संध्या आयोजित होगी । इस उपलक्ष्य मे बालाजी महाराज का विशेष चोला चढाकर फुलो से बालाजी का श्रृंगार किया गया है । व लाईटीग की सजावट की गई । रात्रि मे आस पास के गांवो से भक्त गण झण्डे चढाने आयेंगे । कल बुधवार को सुबह शुभ मुहूर्त के साथ शिखर पर बालाजी का झण्डा चढाया जायेगा । भक्त गण बालाजी के दर्शन कर प्रस्थान करेगे ।

admin
Author: admin