गरीब परिवारों के नुकसान का हुआ सर्वे, फिर भी नहीं मिल रही आर्थिक सहायता
गरीब परिवारों के नुकसान का हुआ सर्वे फिर भी नहीं मिल रही आर्थिक सहायता
रिपोटर। सुरेश पारेता
13 सितंबर इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करवाड में बारिश से गरीबों के घर ढह गये प्रशासन के द्वारा राहत प्रदान नहीं की गई ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक और सरपंच परसराम गोचर कन्हैयालाल पटवारी मीणा का भी दौरा हुआ और साथ में मेंबरों ने भी दौरा किया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला सरकार की तरफ से गरीबों के लिए तरपाल आए थे लेकिन पंचायत वालों ने ग्रामीणों को नहीं दिए प्रशासन की लापरवाही और ग्राम पंचायत का ध्यान गरीबों को हित में नहीं होने के कारण यह सरकारी सहायता से से दूर रहे