DESH KI AAWAJ

दिलवाड़ा के निकट ट्रक व कार की हुई टक्कर , ट्रक चालक को मारपीट कर किया घायल

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर

दिलवाड़ा के निकट ट्रक व कार की हुई टक्कर , ट्रक चालक को मारपीट कर किया घायल

अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत आज दिलवाड़ा के निकट ट्रक व कार की टक्कर होने के बाद कार चालक ने ट्रक चालक को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार केकडी निवासी मोहम्मद हुसैन ट्रक से अजमेर से केकड़ी की ओर जा रहा था की , दिलवाड़ा पुलिया के निकट अजमेर निवासी महेंद्र सैनी की कार ट्रक के साइड से आपस में टकरा गई । जिस पर कार में सवार युवकों द्वारा ट्रक चालक मोहम्मद हुसैन के साथ लाठी व सरिए से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे राहगीरों ने बीच बचाओ करा कर छुड़ाया और सदर थाना पुलिस को सूचना दी । जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सदर थाना लेकर आई। जिस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

admin
Author: admin