गांधीबड़ी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को स्कूल की खाली पड़ी दो मंजिला बिल्डिंग में खोलने का दिया सुझाव
गांधीबड़ी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को स्कूल की खाली पड़ी दो मंजिला बिल्डिंग में खोलने का दिया सुझाव
-नियामत जमाला-
भादरा, 18 सितंबर /प्रदेश कांग्रेस नि:शक्तजन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक महेन्द्र सिंह गुर्जर ( गांधीबड़ी ) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर गांव गांधीबड़ी में खोले जाने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को गांव गांधी बड़ी में खाली पड़ी दो मंजिला स्कूल बिल्डिंग में खोलने का सुझाव दिया है। गुर्जर ने गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सुझाव दिया है कि सरकार ने गांव के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया हैं। जिसमें 300 छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में इसकी बजाय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खाली पड़ी दो मंजिला बिल्डिंग में खोला जाए। गुर्जर ने अपने पत्र की प्रतियां शिक्षा मंत्री, जिला कलैक्टर व भादरा पंचायत समिति प्रधान को भी भेजी हैं।