विधानसभा घेराव में छात्र होगें शामिल
विधानसभा घेराव में छात्र होगें शामिल
Reporter – DhannaRam Nain Osian
छात्रों की विभिन्न मांगो को लेकर 13 सितम्बर लको राजस्थान विधानसभा के होने वाले घेराव में क्षेत्र के विश्वविद्यालयों व राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत सैकङो छात्र शामिल होगें।छात्र नेता भवानीसिंह भाटी व गोपालसिंह इंदा ने बताया विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों जनसम्पर्क किया गया।13 सितम्बर को विधानसभा घेराव में चलने का आह्वान किया।इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेता छैलसिंह तापू, श्रवणसिंह, हिम्मतसिंह, प्रेमभील, अर्जुनसिंह, मुकेश वैष्णव, रतनसिंह सहित कई छात्र उपस्थित रहें।