DESH KI AAWAJ

इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा किया शिक्षकों का सम्मान

इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा किया शिक्षकों का सम्मान

दौसा – गणेश योगी

इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा शिक्षकों को उनकी प्रेरणा और छात्रों को प्रेरित करने पर उन्हें शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर एक बेहतर इंसान बनाने के लिए सम्मानित किया | अध्यक्ष डॉ. शर्मिला अटोलिया ने बताया कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में सचिव मीना मीणा, संगीता, दीपिका, अंजू नेहा, व मंजू गुप्ता आदि इनरव्हील क्लब मेंबर उपस्थित थे

admin
Author: admin