शिक्षक दिवस पर गोस्वामी समाध भवन परिसर भादरा में वृक्षारोपण
शिक्षक दिवस पर गोस्वामी समाध भवन परिसर भादरा में वृक्षारोपण। दिव्यांग जगत संवाददाता रामनिवास गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर भादरा में गोस्वामी समाध भवन परिसर में शिक्षक दिवस पर राजस्थान ब्राहमण महासभा अध्यक्ष गुरुदेव प्रदीप जी शर्मा , योगाचार्य डॉक्टर प्रदीप गोयल ,सीताराम जी गोस्वामी, रामलाल जी गोस्वामी कमल सैनी, राकेश गोस्वामी, रामनिवास गोस्वामी , राजपाल गोस्वामी, कन्यालाल स्वामी, शक्ति सिंह, राजेश महला, भरत जी,आदि के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव प्रदीप जी शर्मा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक के महत्वता पर प्रकाश डाला और सभी शिक्षकों को शुभकामनाए प्रेषित की। संवाददाता दिव्यांग जगत (राजगढ़)के राजपाल गोस्वामी ने बताया की शिक्षक की महिमा अपरम्पार है वर्तमान समय में शिक्षक के सामने बड़ी चुनौती है क्योंकि वर्तमान पिढी में नैतिक मूल्यों के साथ- साथ तकनीक युग सामाजिक संस्कार युवा पीढ़ी में देना तथा सामाजिक समरसता और भाईचारा और समाज में सामाजिक समरसता के लिए नेतृत्व करना होगा।कोरोना काल में शिक्षक का योगदान अतुलनीय। योगाचार्य डॉक्टर प्रदीप गोयल ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राकेश गोस्वामी ने बताया कि पढ़ता हूंआ बालक और बढता पेड़ प्रगति शील राष्ट्र का प्रतीक है अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। अतः में गुरु देव प्रदीप जी को सम्मानित किया गया। दिव्यांग जगत संवाददाता रामनिवास गोस्वामी भादरा