घरों के उपर से निकलती विद्युत लाइन बनी परेशानी का कारण
घरों के उपर से निकलती विद्युत लाइन बनी परेशानी का कारण
-नियामत जमाला-
भादरा,28 अगस्त :कस्बे के वार्ड नंबर 8 में गोदावरी वाटिका के नजदीक कुछ घरों के बिल्कुल उपर से निकलती विद्युत लाइन इन घरों के लोगों के लिए लम्बे समय से परेशानी का कारण बनी हुई है। इस विद्युत लाइन से किसी दुर्घटना की आशंका के चलते इन घरों के लोग अपने मकानों की छतों का उपयोग भी बहुत कम कर पा रहे हैं।ऐसा नहीं है कि लोगों ने इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की हो, वार्ड की इस समस्या का समाधान कराने के लिए वार्ड पार्षद पूनम वर्मा बार बार प्रशासन व विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों को अवगत करवा चुकी हैं विद्युत विभाग के एक स्थानीय अधिकारी मौका भी देख चुके हैं किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं। वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि पवन वर्मा के अनुसार प्रशासन व विद्युत अधिकारियों को किसी हादसे से पहले इस समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए। फोटो_ घरों के उपर से निकलती विद्युत लाइन