‘‘सात दिवसीय दिव्यांग शीघ्र पहचान व चिन्हीकरण अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ’’
दिनांक 20.09.2021
‘‘सात दिवसीय दिव्यांग शीघ्र पहचान व चिन्हीकरण अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ’’
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास अजमेर द्वारा संचालित संजय इंक्लूसिव स्कूल परिसर में सात दिवसीय आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं का दिव्यांग की शीघ्र पहचान व चिन्हीकरण अभिमुखीकरण प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। प्रशिक्षण का आगाज श्री नितिश जी यादव (सी.डी.पी.ओ. ब्यावर) व श्रीमती कविता ढ़ाबी (एल.एस. ब्यावर) संस्था उपनिदेशक शिक्षा श्री रणसिंह चीता (उपनिदेशक शिक्षा) ने मां सरस्वती व संस्था संस्थापक श्री सागरमल जी कौशिक (बाउजी) की प्रतिमा के समक्ष द्विप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण की शुरूआत की।
श्री रणसिंह चीता ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में ब्यावर, जवाजा व मसूदा ब्लॉक के 208 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेंगें। प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुवे बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समूदाय में बच्चंे के जन्म से लेकर स्कूल जाने तक के सफर में विकासात्मक भागीदारी निभाती है। अतः यदि इस समय दिव्यांगता की शीघ्र पहचान कर दिव्यांगता की रोकथाम हेतू कार्य किया जा सकता है। साथ ही संस्था गत गतिविधियों की जानकारी देते हुवे बताया कि संस्था 1975 से सांमाजिक सरोकारो एवं 2000 दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर सत्त रूप से कार्य कर रही है।
श्री नितिश यादव (सी.डी.पी.ओ. ब्यावर) ने संस्थागत कार्यक्रमों की सहराना करते हुवे बताया कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, कि विकासात्मक क्षेत्र हेतू संस्था व आई.सी.डी.एस. का उद्गम सन् 1975 से हुआ है। जो कि मानवता की सेवा हेतू प्रयासरत है। साथ ही संस्था द्वारा दिव्यांगता की शीघ्र पहचान व रोकथाम हेतू आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन से हमारी व हमारे विभाग के कार्यरत कर्याकर्ताओं की दिव्यांगता के प्रति जानकारी बड़ती है। साथ ही सभी कार्यकर्ता बहनों से निवेदन करूंगा की हमंे हमारे समुदाय में रहने वाले दिव्यांग लोगों को संस्था से जोड़े, जिससे कि उनका सकारात्मक विकास हो सकें। विश्वास देता हूॅ कि हमारा पूरा विभाग संस्था के प्रत्येक गतिविधियों में योगदान देने हेतु सदा तत्पर रहेगा।
अन्तः में श्री रणसिंह चीता (उपनिदेशक शिक्षा) महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री नितिश जी यादव को संस्था स्मति चिन्ह भेट किया इस दौरान श्री राजेन्द्र सांगेला, सुश्री शीखा सिंह, श्री सीताराम, श्री अशोक कुमार आदि उपस्थित रहें।