सांसद कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से मोबाईल टावर हुआ शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार।
दिव्यांग जगत भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट अलवर
सांसद कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से मोबाईल टावर हुआ शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड के प्रयासों के परिणामस्वरूप अब नारायणपुर कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ के ग्राम बैरावास सहित आस-पास के ग्रामीणों को भी अब मोबाईल सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जीओ कम्पनी द्वारा गांव में लगे मोबाईल टावर को शुरू किए जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन साल पहले टावर का निर्माण किया गया था लेकिन इसके शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को संचार सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। नेटवर्क नही होने के कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की दुर्घटना होती थी तो उसकी सूचना देने के लिए भी 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था साथ ही राशन के लिए भी सात-आठ दूर किलोमीटर जाना पडता था। अपनी इस समस्या के समाधान हेतु ग्रामीणों ने सांसद कर्नल राज्यवर्धन से मुलाकात की जिसपर उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कर्नल राज्यवर्धन ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए कम्पनी के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र मोबाईल टावर शुरू करने के लिए कहा था।