DESH KI AAWAJ

मावशिया में पकड़ा सौर ऊर्जा केबल चौर, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समय से हो रही केबल चोरी के राज खुल सकते हैं, सराणा थाने का है मामला

मावशिया में पकड़ा सौर ऊर्जा केबल चौर, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी समय से हो रही केबल चोरी के राज खुल सकते हैं, सराणा थाने का है मामला

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों से काफी समय से केबल व मोटर चौरी की वारदातों से ग्रामीण किसान परेशान हो रखे हैं। वहीं रविवार अल सुबह सराणा थाना अन्तर्गत ग्राम मावशिया में ग्रामीणों ने एक युवक को मोटरसाइकिल पर एक कट्टा ले जाते हुए पकड़ा । कट्टे में केबल के साथ तांबा भरा हुआ था । जिस आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर सराणा थाने को सुपुर्द किया । आरोपी ने अपना नाम देरांठू निवासी जीयाराम चौधरी पुत्र किशनाराम चौधरी बताया । वहीं आरोपी की मोटरसाइकिल का नम्बर RJ01- ZS -4505 है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

admin
Author: admin