DESH KI AAWAJ

केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में विद्यालय स्तर पर बच्चों द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का किया आयोजन

केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में विद्यालय स्तर पर बच्चों द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का किया आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में विधालय स्तर पर बच्चों द्बारा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन ब्रिगेडियर शिशिर जैन की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रमेश चंद मीणा ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ब्रिगेडियर साहब ने बताया कि हमारे संसद देश की भाषा ,सभ्यता ,संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है । यह अच्छी बात है कि आज युवा लोकतांत्रिक प्रणाली के प्रति आस्था रखते हैं उनका संरक्षण कर रहे हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय के 60 बच्चों ने भाग लिया । युवा संसद में बच्चों ने प्रधानमंत्री गृह मंत्री ,वित्त मंत्री ,रक्षा मंत्री ,विपक्ष के नेताओं व अन्य सदस्यों की भूमिका निभाई । इस अवसर पर स्कूल के प्रार्थना स्थल को देश की संसद की तरह तैयार किया गया। विपक्ष के सदस्यों ने मंत्रियों से उनके क्रियाकलापों पर सवाल उठाए कार्यक्रम में उच्च सदन से पास विधेयकों को निम्न सदन में प्रस्तुत किया गया वहीं विपक्षी सदस्यों द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भारतीय सेना के सशक्तिकरण , राजस्थान के हिस्से को रेलवे लाइन से जोड़ने, राजस्थानी भाषा को मान्यता देने एवं नई शिक्षा नीति से संबंधित मामलों को सदन में उठाया । सत्ता पक्ष के द्वारा प्रतिभा पलायन पर कानून बनाकर भारतीय प्रतिभाओं को रोकने संबंधित विधेयक प्रस्तुत किया ।
श्रुति सिंह परिहार ने लोकसभा अध्यक्ष , मिरांशु राव ने प्रधानमंत्री, मृणाल गॉड ने गृहमंत्री, कृतिका यादव ने प्रतिपक्ष नेता ,पवन सिंह रावत ने फाइनेंस मिनिस्टर ,प्रतीक रावत ने सेक्रेटरी जनरल ,माही बाबानी ने रक्षा मंत्री ,प्रज्ञा कुमारी ने शिक्षा मंत्री की मुख्य भूमिका निभाई लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सदन में नेपाली सांसद प्रतिनिधित्व का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि भारत में युवाओं को सशक्त करने एवं उनके देश के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को उभारने और उन्हें भारतीय राजनीति के विभिन्न पदों और उनके कार्यों से अवगत कराया जाता है। इस कार्यक्रम में दीपक कुमावत , राम लाल गुर्जर , भूपेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका रही।

admin
Author: admin