नसीराबाद में महिला को सम्मोहन कर शातिर सोने की चैन व बेग ले उड़े
ब्रेकिंग न्यूज
दिव्यांग जगत अजमेर (मुकेश वैष्णव)
नसीराबाद में महिला को सम्मोहन कर शातिर सोने की चैन व बेग ले उड़े
अजमेर । नसीराबाद के फ़ार्म चौक डिग्गी के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के नजदीक दिन दहाड़े एक आर्मी महिला कर्मी को सम्मोहित कर दो युवक गले में पहनें सोने की चैन व बेग ले उड़े । महिला को होश पर पता चला । जिस पर जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई । सूचना पर पहुंची सीटी थाना पुलिस ने महिला से जानकारी लेकर पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से चेक कर कार्यवाही में जुट गई है।