RSMSSB Recruitment 2021: RSSB ने फायरमैन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के बेरोजगारों के लिए एक खुशी की खबर है. यहां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की तरफ से फायरमैन (Fireman) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 से जारी है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date) नजदीक है.
जिन लोगों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे लोग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट (Official website) पर 16 सितंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार, कुल 629 रिक्त पदों पर भर्तियां (Recruitments) की जाएंगी.
रिक्त पदों की जानकारी
चयन बोर्ड की तरफ से फायरमैन के 600 पदों तो वहीं, सहायक अग्निशमन अधिकारी (Assistant fire officer) के 29 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
क्या होनी चाहिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
चयन बोर्ड की जानकारी के मुताबिक, सहायक अग्निशमन अधिकारी पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Recognized university) से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जबकि फायरमैन पद के लिए आवेदक का 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक के पास फायरमैन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (Fireman training certificate) भी होना चाहिए. इन दोनों ही पदों के लिए काम करने के इच्छुक आवेदकों को देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी में काम करने की जानकारी भी अनिवार्य है.
आयु सीमा डिटेल
इन पदों के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा में OBC, BC, SC और ST वर्ग के आवेदकों को पांच साल की छूट दी गई है.
जानें चयन प्रक्रिया का प्रारूप
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical efficiency test) के मापदंडों के अनुरूप किया जाएगा. वहीं, एडमिट कार्ड (Admit Card) बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official notification) को देख सकते हैं.
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 18 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 16 सितंबर 2021
परीक्षा का संभावित महीना – दिसंबर 2021