DESH KI AAWAJ

देश में लगातार तीसरे दिन आए 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, केरल ने बढ़ाई चिंता

नेशनल डेस्क: कोरोना के ताते आंकड़ों ने आज फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,352 नए मामले आए और 366 मौतें हुईं, जिसमें से अकेले केरल से 32,097 नए मामले मिले हैं। वहीं कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है। देश में अब रोजाना ही करीब 45 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

कुल मामले: 3,29,03,289

सक्रिय मामले: 3,99,778

कुल रिकवरी: 3,20,63,616

कुल मौतें: 4,39,895

कुल वैक्सीनेशन: 67,09,59,968

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढोतरी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 45,352 नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,99,778 हो गई है जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत दर्ज किया गया।

एक दिन में 366 मरीजों की मौत मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से 366 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मौतों की संख्या 4,39,895 हो गई है। नए मामले पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 10,195 की वृद्धि हुई। वहीं मंत्रालय ने बताया कि भारत में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक दी गई 67 करोड़ से अधिक खुराक देश में वीरवार तक लोगों को कोविड-19 टीके की 67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात संकलित किए जाने के बाद दैनिक टीकाकरण आंकड़े में वृद्धि की उम्मीद है। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार होने का अधिक खतरा है, उनके बचाव के उपकरण के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat