DESH KI AAWAJ

REET : दिव्यांग महिला का घर से 45KM दूर आया परीक्षा केंद्र

दिव्यांग अभ्यार्थियों को जाना होगा 45 किलोमीटर दूर रीट की परीक्षा देने

जयपुर । सरकार का कहना हैं कि दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन धरातल पर अगर नजर डाले तो कुछ और ही नजारा हैं। आगामी 26 सितंबर रविवार को होने वाली रीट की परीक्षा में दिव्यांग अभ्यार्थियों को करना पड़ेगा लंबा सफर।
जयपुर निवासी दिव्यांगों को शहर से दूर परीक्षा केंद्रों पर देनी होगी परीक्षा।जानकारी के अनुसार ब्रम्हपुरी निवासी दिव्यांग अभ्यर्थी श्रीमती छाया का रीट का सेंटर इनके निवास स्थान से लगभग 45 किलोमीटर दूर चोमू गोविंदगढ़ स्थित विद्यालय में दिया गया है।

admin
Author: admin