DESH KI AAWAJ

मिशन एजुकेट इंडिया की राजस्थान की सचिव सुमित्रा जाखड़ गांव गांव जाकर लोगों की कर रही जनसुनवाई

मिशन एजुकेट इंडिया की राजस्थान की सचिव सुमित्रा जाखड़ गांव गांव जाकर लोगों की कर रही जनसुनवाई

रिपोर्ट : धन्नाराम नैण ओसियां

जोधपुर – भोपालगढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र से मिशन एजुकेट इंडिया राजस्थान की सचिव सुमित्रा जाखड़ पिछले कई सालों से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों की जनसुनवाई करके लोगों को हो रही परेशानियों को जानकर संबधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करके जनता के कार्य एक मजबूत नेता के रूप में कार्य कर रहीं हैं और सरकार की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सबको जागरूक करने का काम कर रही है पिछले दो साल से बंद पड़े स्कूल की वजह से बच्चों के भविष्य पर कोई प्रभाव ना पड़े इसके लिए शिक्षित ग्रामीणों से बोलकर उनको शिक्षा दिलवाने का कार्य भी कर रही है

और गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है सुमित्रा जाखड़ ने कहा- पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया

मिशन एजुकेट इंडिया देश में करीब पिछले दस बारह साल से सक्रिय हैं देश के हर राज्य में लाखों कार्यकता शामिल हैं जिनका मुख्य कार्य गरीब बच्चों को शिक्षा का महत्व बताकर उनकों जागरूक करना है, मिशन एजुकेट इंडिया के संस्थापक आर के पायलट है!

admin
Author: admin