श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा रामलीला का किया जायेगा मंचन।
श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा रामलीला का किया जायेगा मंचन।
रिपोर्टर -भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज पेपर
श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब अनाज मंडी के मंच पर रामलीला के संरक्षक दयानंद सैनी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन के बारे में विचार विमर्श किया दयानंद सैनी जी ने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से रामलीला का मंचन नहीं हो पाया इसलिए इस वर्ष सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रामलीला का मंचन करें टाइगर क्लब के प्रधान राकेश यादव ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम करने से हमारे बच्चों में धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है भगवान के प्रति उनकी आस्था बढ़ती है तथा रामलीला के सबसे पुराने कलाकार रघुवीर सैनी जी ने कहा कि प्रभु राम हमारे सबके हृदय में है इसलिए भगवान हमें रामलीला करने की शक्ति प्रदान करते हैं मीटिंग में सबकी सहमति से रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया जिसमें रामलीला कमेटी बनाई गई जिसमें संरक्षक- दयानंद सैनी( मंत्री), प्रधान- भगवानदास सैनी, उप प्रधान- रामकिशन , सचिव- मनोज निर्मल, कोषाध्यक्ष- विजय जैन, मीडिया प्रभारी- विकास कटारिया मनोज निर्मल, डायरेक्टर -संजय वर्मा, संजय जाबर, जगदीश बिल्ला, प्राउंटर -गौरव सिंघल, दयानंद सैनी ,नरेश तायल मेकअप इंचार्ज -संजय गौड़, दीपक सैन, ड्रेस इंचार्ज -सोनू शर्मा ,संजय सिंघल ,महावीर, अरविंद सैनी , मंच संचालक- भारत भूषण तायल, श्याम शुक्ला, स्टेज इंचार्ज -जगदीश बिल्ला, होशियार ,सुशील चौटाला, ग्राउंड व्यवस्था -भगत जी, पप्पी छक्कड, सुशील चौटाला ,व्यवस्था प्रमुख- वासुदेव सिंघल, बनवारी लाल ,विजय जैन, जोगिंदर शर्मा ,निहाल सर्राफ, को सर्वसम्मति से बनाया गया उसके बाद रामलीला की रिहर्सल तथा रामलीला प्रारंभ की तारीख का भी निर्णय लिया गया रामलीला की रिहर्सल 10-09- 2021 से 01-10 -2021 तक रात्रि 8:00 से 10:00 तक तथा रामलीला का मंचन 02-10- 2021 वार शनिवार से 16 -10- 2021 वार शनिवार तक रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भव्य मंचन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार होगा इसके बाद मीटिंग समापन किया गया मीटिंग में रघुवीर सैनी,दयानंद सैनी, भगवानदास सैनी, विजय जैन, मनोज निर्मल , भारत भूषण तायल, बनवारी लाल, निहाल गर्ग ,भारत भूषण गर्ग, टाइगर क्लब के प्रधान राकेश यादव ,विकास कटारिया, देवकी सैनी ,गौरव सिंघल, संजय जाबर , विष्णु , मुकेश आनंद (शाकाल), सुशील चौटाला ,योगेश कौशिक ,संजय सिंघल, बबली, भारत भूषण कंछल, पार्थ कंछल, नवीन सिंघल ,शिवचरण ,जगदीश बिल्ला, सुशील शर्मा, अभिषेक, संजय वर्मा, रामकिशोर, नरेश तायल, पप्पी छक्कड , अरविंद सैनी , सोनू शर्मा,काव्य शर्मा (हन्नी), जोगेदर शर्मा, बिशन हलवाई, भारत भूषण तायल , आदि उपस्थित थे