नसीराबाद में वैष्णव समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई रामानंदाचार्य जयन्ति
नसीराबाद में वैष्णव समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई रामानंदाचार्य जयन्ति
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर रामानंदाचार्य जयन्ति बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के पूर्व श्री रामानुजाचार्य भगवान की देरांठू बगीची बालाजी से डीजे के साथ मोटरसाइकिलो पर शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा बालाजी धाम मन्दिर पर पहुंचने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामानदाचार्य की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया । संगीत मय सुन्दरकाण्ड का पाठ कथावाचक हनुमान प्रसाद वैष्णव एवं प्रार्टी अजमेर द्बारा किया गया । पाठ के पश्चात भगवान की सामुहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में समिति के वार्षिक सदस्य भी बनाये गये । वह समिति के आय व्यय का हिसाब भी रखा गया।
कार्यक्रम में राधेश्याम वैष्णव , कल्याण वैष्णव , अशोक वैष्णव दिलवाड़ा , रामस्वरूप वैष्णव दिलवाड़ी , अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बहेड़ा , कैलाश वैष्णव , कमल वैष्णव नान्दला , रामदयाल वैष्णव कुराड़ी , कोषाध्यक्ष धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा, मुकेश वैष्णव पत्रकार, पुखराज वैष्णव सनोद , दुर्गा वैष्णव , रामजीलाल वैष्णव नसीराबाद , नन्दकिशौर कुबावत, राजेश वैष्णव, आनंदीलाल वैष्णव, बंटी वैष्णव, ललित वैष्णव देरांठू , , गोपी वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव भटियाणी,मंगल वैष्णव, गणेश वैष्णव,अंकुर वैष्णव, सचिन वैष्णव, गिरिराज वैष्णव देरांठू , , सियाराम वैष्णव बहेड़ा, गोविंद वैष्णव,विनय वैष्णव, बामणिया बालाजी पुजारी कमल वैष्णव, हनुमान वैष्णव घूघरा, समिति सचिव सुरेंद्र देवमुरारी, सांवरलाल वैष्णव , गोपाल वैष्णव लोहरवाड़ा,चमन वैष्णव ,रामवतार वैष्णव मडियाणी , लेखराम , चान्द वैष्णव , गणपत वैष्णव, राजाराम वैष्णव रामपुरा , अभय वैष्णव , रामचरण वैष्णव , विनय वैष्णव, केशव वैष्णव , सचिन वैष्णव लोहरवाड़ा , विनोद वैष्णव बुबानिया , महावीर वैष्णव तिलाना आदि सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।