DESH KI AAWAJ

केकड़ी वैष्णव समाज द्वारा जगतगुरू रामानंदाचार्य जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई

केकड़ी वैष्णव समाज द्वारा जगतगुरू रामानंदाचार्य जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी शहर के अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर मे शुक्रवार को जगतगुरू रामानंदाचार्य की जयंती बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई । छात्रावास समिति के सचिव बृजकिशोर वैष्णव ने बताया कि सर्वप्रथम वैष्णव समाज छात्रावास समिति के अध्यक्ष द्वारा मंदिर में बालाजी महाराज व जगत गुरु रामानंदाचार्य जी पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात शोभायात्रा के लिए रथ और घोड़ियां की बोली लगाई गई। शोभायात्रा के लिए रथ में रामानंदाचार्य जी की सुन्दर झांकी सजाई गई । रथ में रामानदाचार्य के साथ बैठने की बोली जगदीश प्रसाद वैष्णव बघेरा द्वारा बोली गई जो शीर्ष राशि पर छोड़ी गई व चार सम्रदाय के ध्वज लेकर घोड़ियों पर बैठने की बोली प्रभुदास वैष्णव देवली , भगवान दास वैष्णव केकड़ी, महावीर वैष्णव मैहरुकला व नारायण दास वैष्णव कंवरपुरा वालों के द्वारा बोली गई वो भी शीर्ष राशि पर छोड़ी गई । वही हनुमान ध्वज के ध्वज वाहक कालूराम वैष्णव केकड़ी बने । शोभायात्रा छात्रावास परिसर से गाजे बाजे व दुपहिया वाहनों प्रारंभ हुई जो अजमेर रोड से बिजासन माता मंदिर , अजमेरी गेट घंटाघर , खिड़की गेट , सरसडी गेट , शनि महाराज मंदिर होते हुए पुनः अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर में पहुंची , इसी दौरान कृष्णा नगर शिव मंदिर से महिलाए भी मंगल कलश लेकर शोभा यात्रा सम्मिलित हुई । शोभायात्रा का रास्ते जगह जगह पुश्पवर्षा से स्वागत किया गया । शारीरिक शिक्षक बनवारी वैष्णव ने बताया कि रामानंदाचार्य की जयंती के उपलक्ष पर वैष्णव छात्रावास परिसर में बालक बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दशरथ वैष्णव द्वितीय स्थान पर अनंत वैष्णव रहे , वह छात्रा वर्ग में स्नेहल वैष्णव प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर साक्षी वैष्णव रही । चम्मच रेस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर अनंत वैष्णव व द्वितीय स्थान पर राजवीर वैष्णव रहे व छात्रावर्ग में प्रथम स्थान मनसा वैष्णव व द्वितीय स्थान पर नेहा वैष्णव रही । कुर्सी रेस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकेश वैष्णव व द्वितीय स्थान पर राजकुमार वैष्णव रहे छात्रा वर्ग में स्नेहा वैष्णव प्रथम स्थान व प्रियंका वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । युवा कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रावास परिसर में आम सभा व सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह के अध्यक्षता प्रेमदास वैष्णव भेरुखेड़ा ने कि व वशिष्ठ अतिथि प्रभु दास देवली एवम सीताराम वैष्णव डाबर , गोपीकिशन वैष्णव बोगला, बृजकिशोर वैष्णव बघेरा वैष्णव, गोपाल दास वैष्णव रंजीतपुर ,बजरंग दास वैष्णव, बिरदी चन्द वैष्णव केकड़ी ,सीताराम वैष्णव सल्लारी ,रामनिवास वैष्णव भीमडावास , सत्यनारायण वैष्णव मेजर कोटा, बजरंगदास वैष्णव बडला , गोपाल दास वैष्णव कादेड़ा अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । वैष्णव समाज छात्रावास समिति द्वारा मंचासिन अथितियो का स्वागत किया गया , वैष्णव समाज की प्रतिभा के रूप में केकडी के निकट ही छोटे से गांव मंडा की प्रियंका वैष्णव को दिल्ली पुलिस में नियुक्ति मिलने पर सम्मानित किया गया । इसी दौरान छात्रावास समिति के नवीन ट्रस्टीयो व भामाशाहों का सम्मान किया गया ।
जगतगुरु रामानंदाचार्य की जयंती के उपलक्ष पर केकड़ी क्षेत्र के संपूर्ण वैष्णव समाज बंधुओ ने भाग लिया । मंच से मंचासीन वक्ताओ ने जगतगुरु रामानंदाचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए समाज के प्रति योगदान के बारे में बताया । वक्ताओं ने समाज विकास और एकता पर भी अपने विचार व्यक्त किए । छात्रावास समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ने बताया कि पहली बार केकड़ी विश्व समाज एकत्रित होकर रामानंदाचार्य जयंती मनाई जो एक सराहनीय प्रयास रहा। समारोह को सफल बनाने में नवल वैष्णव , जुगल किशोर वैष्णव , संजय वैष्णव , प्रकाश वैष्णव , महावीर वैष्णव , गोविंद वैष्णव , परमेश्वर वैष्णव ,रवि वैष्णव कुलदीप वैष्णव , मुकेश वैष्णव सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव गोपी किशन वैष्णव ने किया ।

admin
Author: admin