DESH KI AAWAJ

राजपूत समाज नसीराबाद ने ED द्बारा MRS समूह पर विद्वेषपूर्ण की कार्रवाई पर जताया विरोध

राजपूत समाज नसीराबाद ने ED द्बारा MRS समूह पर विद्वेषपूर्ण की कार्रवाई पर जताया विरोध

प्रधानमंत्री मोदी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । ED द्बारा विद्वेषपूर्ण व तुष्टिकरण पूर्वक MRS पर अवैधानिक कार्यवाही के विरोध में नसीराबाद क्षेत्र के समस्त राजपूत समाज ने रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम नसीराबाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि समूचे राजपूत समाज व 36 कौम के चहेते प्रतिष्ठित मेघराज सिंह (MRS समूह) पर ED की कार्यवाही विद्वेषपूर्ण और अवैधानिक है । बिना किसी विधिक नोटिस व पूर्व सूचना के अचल सम्पत्तियों पर कार्यवाही करना पूर्णतः अवैधानिक है एवं वर्तमान सरकार द्वारा राजपूत समाज के साथ सौतेला व उपेक्षापूर्ण व्यवहार और जातीय तुष्टिकरण किया जा रहा है । ये घटनाक्रम इसे स्पष्ट साबित कर रहे हैं ।
राजपूत समाज मूलतः बीजेपी का परंपरागत वोटर है व 90% से अधिक मतदान बीजेपी को वोट करता है फिर भी राजपूत समाज के भामाशाह मेघराज सिंह के सभी प्रतिष्ठानों पर की गई कार्यवाही पार्टी के मूल वोटर्स के साथ विश्वासघात व उपेक्षापूर्ण है । इससे समूचे समाज में भारी असंतोष व रोष व्याप्त है । अगर माननीय प्रधानमंत्री ने तुरंत प्रभाव से इस कार्यवाही को वापस नहीं लिया तो इसका सीधा नकारात्मक प्रभाव लोकसभा चुनाव में पड़ेगा, एक विद्वेषता पूर्वक लिया फैसला एक झटके में मूल बीजेपी राजपूत वोट को बीजेपी से विमुख कर देगा । 36 कौम समस्त राजपूत समाज राजस्थान ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि सर्व समाज के भामाशाह व राजपूत समाज के अग्रणी व्यावसायिक मेघराज सिंह जी के विरुद्ध ED के द्बारा की गई विद्वेषपूर्ण अवैधानिक कार्यवाही को तुरंत बंद करें । अन्यथा राजपूत समाज बीजेपी का साथ आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं देगा । जो पार्टी नब्बे प्रतिशत से भी अधिक वोट करती व फिर भाजपा पार्टी को संरक्षण नहीं करेगी ।
ज्ञापन देते समय गोरधन सिंह राठौड़ , प्रताप सिंह , राजेन्द्र सिंह राठौड़ देरांठू , विक्रम सिंह कानपुरा , शेरसिह , भरतसिंह तिलाना , दशरथ सिंह नाथूसर , सम्पत सिंह, शिवसिंह बेवन्जा , हरिसिंह नान्दला आदि मौजूद थे ।

admin
Author: admin