DESH KI AAWAJ

कथा समापन पर स्वामी करूणानन्द महाराज को किया  सम्मानित

कथा समापन पर स्वामी करूणानन्द महाराज को किया  सम्मानित
-नियामत जमाला-
भादरा,15 फरवरी/भादरा के शिवपुराबास में, कबीर सम्प्रदाय संत खेताराम वृद्धाश्रम समिति,
कथावाचक स्वामी करूणानन्द महाराज रामतलाई धाम भादरा द्वारा आयोजित 7 दिवसीय संगीतमयी श्री मद् भागवत् कथा का गुरूवार को हवन के साथ समापन होने के अवसर पर महारानी ग्रुप संत्सग धाम द्वारा कथावाचक स्वामी करूणानन्द महाराज  को शाल
ओढ़ाकर समानित किया गया। इस दौरान ग्रुप के
अध्यक्ष प्रिया शर्मा, सरक्षंक केदार अग्रवाल, सदस्य हरीश स्वामी, हर्ष शर्मा, सरोज अग्रवाल,
पूजा शर्मा, अन्या अग्रवाल, मोनिका, डिम्पल, शर्मिला स्वामी व रेखा स्वामी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लेते हुए  सभी  भक्तों में प्रसाद वितरण किया। कथा आयोजन दौरान फूलों की होली, कृष्ण कन्हैया की
मटकी व राम-सीता का विवाह सहित अन्य  झांकियां  भी निकाली गई। कार्यक्रम में  शिवपुरा बास के लोगों का मुख्य सहयोग रहा।
फोटो- कथावाचक महाराज को सम्मानित करते ग्रुप सदस्य

admin
Author: admin