DESH KI AAWAJ

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ पुष्कर मेले का समापन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ पुष्कर मेले का समापन

मेला मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला मंगलवार को मेला मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गया । समापन समारोह सुबह मेला मैदान में संभागीय आयुक्त सी आर मीना , कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी चुनाराम जाट के सानिध्य में आयोजित किया गया समापन समारोह के शुभारंभ पर पुष्कर की विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने शानदार राजस्थानी गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी इसके बाद देसी विदेशी खिलाड़ियों के बीच में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई महिला और पुरुष की आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता में दोनों में ही देशी खिलाड़ियों ने बाजी मारी। इसके अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पुष्कर मेला के सफल आयोजन पर सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारीयो वह कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी और मेला मैदान चारों तरफ से खचाखच भर गया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लेकिन इस बार खेलकूद प्रतियोगिता भारी व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया जब जैसे ही खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई मेला मैदान के चारों तरफ बल्लियो के पास बैठे सभी मेलार्थी मैदान में दौड़कर आ गए पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वही बड़ी मुश्किल से खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई इस दौरान मेला मैदान में चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया और मेलार्थी मैदान में जम गए जिन्हें हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं और पुरुषों के बीच में बारी बारी से रस्साकसी का मुकाबला हुआ जिसमें देसी और विदेशी महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला आखिरकार देसी महिलाओं ने बाजी मार ली वहीं दूसरी तरफ विदेशी और देशी पर्यटकों के बीच में भी कांटेदार मुकाबला देखने को मिला । लेकिन इसमें भी आखिरकार देसी खिलाड़ियों ने बाजी मारी । इस दौरान वहां मौजूद मेलार्थियों ने विजेता खिलाड़ीयो को कंधे में बिठाकर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर एडिशनल एसपी वैभव शर्मा , मेला मजिस्ट्रेट तारामती वैष्णव , सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर , सीआई राकेश यादव , पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन परिहार सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।

मटका दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका चौधरी ने मारी बाजी

मेला मैदान में देसी व विदेशी महिलाओं के बीच में मटका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मवासिया रामसर की प्रियंका चौधरी ने प्रथम , सरवाड़ की पूजा गुर्जर ने द्वितीय और भीलिया अजमेर की सुमन गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान सिर पर मटका लेकर विदेशी महिला भी दौड़ी लेकिन वह देसी महिलाओं से पीछे रह गई । इस मटका दौड़ प्रतियोगिता में पांच विदेशी महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।

चम्मच दौड़ में भी प्रियंका चौधरी ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर में समापन समारोह में आयोजित चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मवासियां रामसर प्रियंका चौधरी ने प्राप्त किया तो वही दूसरा स्थान सुमन गुर्जर भिलिया और तीसरा स्थान पूनम अजमेर ने प्राप्त किया। पुष्कर मेला मैदान में देसी विदेशी महिलाओं के बीच में चम्मच रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विदेशी महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और चम्मच रेस में जमकर दौड़ी लेकिन वह देशी महिलाओं से पीछे रह गई लेकिन इस दौड़ में विदेशी महिलाओं ने भी शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया।

रस्सा कशी प्रतियोगिता में महिला और पुरुषों दोनों ने विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ा

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के समापन समारोह में आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में देसी महिलाओं ने कांटे के मुकाबले में विदेशी महिलाओं को हरा दिया तो वहीं देसी पुरुष भी महिलाओं से पीछे नहीं रहे । उन्होंने भी शानदार इस कांटेदार मुकाबले में विदेशी खिलाड़ियों को हरा दिया । इस दौरान मैदान में मेलार्थियों की काफी भीड़ लग गई और विजेता खिलाड़ीयो को कंधे में बिठाकर जमकर नारेबाज की।

admin
Author: admin