DESH KI AAWAJ

4 माह से दूध का भुगतान ना मिलने से दूध उत्पादक परेशान

4 माह से दूध का भुगतान ना मिलने से दूध उत्पादक परेशान

भुगतान ना मिलने से इस साल झड़वासा के दूधियों की दीवाली भी रही फीकी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में दूध उत्पादकों को पिछले चार माह से दूध का भुगतान ना मिलने से दूधियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
दूध उत्पादक पांचू खटाना, देवा खटाना, भाला खारोल, रघुवीर सिंह, मनसुख व मुकेश जाट व पांचू नें बताया की मुख्य मंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर द्वारा 5/- रूपये प्रति लीटर अनुदान राशि का हस्तातरण डिबीटी के माध्यम से दूधियों को की जाती है । मगर 1अगस्त 2023 से यानि पिछले चार माह से उक्त भुगतान ना होने से दूधियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है । यहाँ तक की इस साल दूध का भुगतान ना होने से ग्रामीण दुध वालों का दीवाली त्यौहार भी फीका रहा । पशु पालकों नें बताया की भुगतान ना होने के कारण पशुओं को क्या खिलाये,और हम क्या खाएंगे
दूधियों का भुगतान ना होने से डेयरी सचिव को भी दूधियों का भला बुरा सुनना पड़ रहा है ।
झड़वासा दूधियों नें मांग की की जल्द से जल्द दूध का भुगतान किया जाय , अन्यथा अगले सप्ताह से दूध प्राईवेट डेयरी में देंगे जहाँ दूध की रेट बहुत अच्छी मिलती है और भुगतान भी समय पर मिलता है ।
इनका कहना है:-
मैंने आरसीडीएफ अधिकारियो को दूधियों के इस भुगतान संबंधी जानकारी सम्पर्क करके बता दी है। हालांकि मुझे माकूल जवाब तो मिला मगर दूधियों का भुगतान जल्दी ही करना होगा अन्यथा दुग्ध उत्पादक डेयरी छोड़ सकते है
पारस मल जैन
राजस्थान दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष अजमेर

admin
Author: admin