DESH KI AAWAJ

बरसाती नदियों में पानी डालने का प्रोजेक्ट रहा कामयाब

बरसाती नदियों में पानी डालने का प्रोजेक्ट रहा कामयाब

25 साल के अरसे बाद दिखा बरसाती नदियों में इतनी मात्रा में पानी

वर्षों पहले बंद हो चुके ट्यूबवेल दोबारा चलेंगे

रिपोर्टर भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

नारनौल 4 सितंबर। महेंद्रगढ़ जिला में लुप्त हो चुकी नदियों को पुनर्जीवित करके राज्य सरकार ने लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। 25 साल के अरसे के बाद जिला की बरसाती नदियों में इतनी मात्रा में पानी देखने को मिला है। 20 दिन और नहर चली तो क्षेत्र में कई वर्षों पहले बंद हो चुके ट्यूबवेल दोबारा शुरू हो जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने विगत वर्षों महेंद्रगढ़ जिला में भूमिगत जल स्तर की गिरावट की चिंता करते हुए बरसाती नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया था। इन नदियों को जोड़ने के बाद इस बार रिकॉर्ड स्तर पर नदियों में पानी चला है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न एस्केप के माध्यम से बरसाती नदियों को जोड़ा गया है। बारिश के मौसम में जब मध्य हरियाणा में बाढ़ जैसी स्थिति आती है तब यहां पर 3 महीने तक लगातार नहरें चलती हैं। इस बार यह प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद पहली बार कृष्णावती व दोहान नदियों में बहुत अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया है। कृष्णावती व दोहान नदियों में रिचार्जिंग के लिए इंजेक्शन प्रणाली लगाई गई है। इससे तेज गति से पानी जमीन के अंदर जा रहा है।

admin
Author: admin