DESH KI AAWAJ

शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस
बानसूर :- बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बास गोरधन , बास नरबद ,निटाटा व कालेड में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में देश के भूतपूर्व राष्टपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया l प्रधानाध्यापक शुभराम गुर्जर नें देश के प्रथम उपराष्ट्रपति के जीवनी के बारे में जानकारी देकर शिक्षक को दीपक की तरह बताया गया , जो स्वयं जल कर दूसरों को रोशनी देने का कार्य करता है l उसी प्रकार अध्यापक भी बच्चों को शिक्षा देकर योग्य बनाता है l इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अध्यापकों को साफा बांधकर व माला पहनाकर सम्मानित किया l इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शुभराम गुर्जर , महेन्द्र सिंह , रमेश चन्द ,रामसिंह , दिनेश सैनी , पिंकी ,लेखराम , शिवचरण , कैलाश चन्द स्वामी , ग्रामीण शिम्भु दयाल , रामपाल , भगत जी , रामदास , मुकेश ,रामनिवाश , महिलाऐं व बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे

admin
Author: admin