DESH KI AAWAJ

नसीराबाद ग्रामीण मडंल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन गौशाला मे गायो को चारा डालकर मनाया

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

नसीराबाद ग्रामीण मडंल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन गौशाला मे गायो को चारा डालकर मनाया

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को नसीराबाद ग्रामीण मंडल द्वारा नरसिंह गौशाला नसीराबाद में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह पूर्वक गायों को चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया गया । मोदी का जन्मदिन इस बार सेवा और समर्पण के भाव से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों द्वारा मनाया जाएगा । इसी क्रम में आज नसीराबाद ग्रामीण मण्डल द्वारा प्रथम दिवस को नसीराबाद नरसिंह गौशाला में मनाने का कार्यक्रम किया गया । गौशाला में दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई । इस अवसर पर गौशाला प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा नवनियुक्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव व ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश चौधरी का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर अशोक वैष्णव , मुकेश चौधरी , ठेकेदार प्रह्लाद चौधरी बहादुर सिंह सनोद , युवा मोर्चा अध्यक्ष करण चौधरी , बसराम चौधरी लोरहवाडा , अंबालाल , राजू जाट , धर्मेंद्र सिंह , सुरेश चौधरी , रामनिवास चौधरी , हरिओम रावत , गौशाला प्रबंध कार्यकारिणी से अध्यक्ष कन्हैयालाल , प्रदीप सिंघल , रोहित गुर्जर उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin