DESH KI AAWAJ

वन महोत्सव के दौरान किया पौधारोपण

वन महोत्सव के दौरान किया पौधारोपण
-नियामत जमाला-
भादरा, 9सितंबर /वन महोत्सव के दौरान भादरा में उपखंड अधिकारी शकुन्तला चौधरी एवं तहसीलदार जय कौशिक के नेतृत्व में गुरुवार को उपखंड कार्यालय एवं पटवार घर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान अनेक राजस्व कर्मचारी भी मौजूद थे।तहसीलदार जय कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पटवार हल्कों में पंचायत घर एवं विभिन्न विद्यालयों में भी पौधारोपण किया गया एवं कुल 103 पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान उपखंड अधिकारी शकुन्तला चौधरी ने कार्मिकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया वही सभी लोगों को भी प्रोत्साहित कर अधिकाधिक पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति प्रेमभाव बनाए रखने का आह्वान किया।

admin
Author: admin