चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित हरियाणा के गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार जबकि एक बाल अपचारी निरूद्ध
चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित हरियाणा के गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार जबकि एक बाल अपचारी निरूद्ध
-नियामत जमाला –
भादरा,9 सितंबर / भादरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी के सात मोटरसाइकिल बरामद किए है जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया हैं। थाना अधिकारी कविता पूनियां ने बताया हैं कि पिछले कुछ समय से भादरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढती घटनाओं के चलते एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सीसीटीवी फूटेज और मुखबीर की सूचना पर हरियाणा के आदमपुर के चूली कला गांव के रमेश उर्फ मैसी पुत्र भगतराम जाट, जैम्स उर्फ संदीप उर्फ सोनू उर्फ गिटा मजबी सिख निवासी सिकवाला मुक्तसर पंजाब हाल आजाद नगर फतेहाबाद तथा शेरसिंह पुत्र हेतराम धानका निवासी महमदपुर रोही फतेहाबाद की मोबाइल कॉल डिटेल के बाद पूछताछ की तो उन्होंने भादरा शहर से तीन मोटरसाइकिल ,हरियाणा के भटटू से एक व सीसवाल से एक मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया है तथा दो मोटरसाइकिलों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना अधिकारी कविता पूनियां ने बताया कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर नशे के आदी है इनमें एक अन्य आरोपित के नाबालिक होने से उसे हनुमानगढ़ बाल सुधार ग्रह में भेज दिया गया है व बाकी तीनों गिरफ्तार युवकों का पीसी रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस टीम की सफलता में हैड कांस्टेबल हरीसिंह, शुभराम, कांस्टेबल योगेश कुमार, सुभाष, करणी सिंह, सुनील कुमार की भूमिका रही। भादरा थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।